
जयपुर, 27 दिसंबर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए करीब तीन साल बाद आखिर विभिन्न समितियों का पुनर्गठन कर दिया।
इसमें पत्रकारों के अधिस्वीकरण संबंधी मामलों में राज्य सरकार को परामर्श देने के लिए गठित की गई राज्य प्रेस अधिस्वीकरण समिति में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक व अतिरिक्त निदेशक समेत 11 सदस्य बनाए गए हैं। इस समिति में राजस्थान पत्रिका के उदयपुर संस्करण के संपादक संदीप पुरोहित, राजस्थान पत्रिका के जयपुर संस्करण के संपादक संजय कौशिक, दैनिक भास्कर के सौरभ भट्ट, दैनिव नवज्योति के चीफ रिपोर्टर एल.एल. शर्मा, पीटीआई के संदीप दहिया, फस्र्ट इंडिया की अदिति नागर, अलवर के देवेन्द्र भारद्वाज, जोधपुर से सुरेश व्यास एवं पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा को सदस्य बनाया गया है। विभिन्न समितियों में पत्रकारों के मनोनयन पर वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता रमेश शर्मा, एडवोकेट गणेश सैनी, एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट उग्रसेन यादव, उमाशंकर बोहरा आदि ने हर्ष जताते हुए सदस्यों को बधाई दी है।