फुलेरा क्षेत्र में निर्मल कुमावत ने किया जनसंपर्क

Spread the love

फुलेरा. फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवम वर्तमान विधायक निर्मल कुमावत ने भाजपा पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार चल रहे जनसंपर्क कार्यक्रम को और गति देते हुए बुधवार को गोपालपुरा, अटलपुरा, मोरुदा, श्रीरामपुरा, यादवों की ढाणी, सौलावता, सिरोही, मावतों की ढाणी, सैनिपुरा, पालवास, आकोदा, भेंरू बाबा की ढाणी में प्रचार के दौरान हुए स्वागत और अभिनंदन से भावुक हुए निर्मल कुमावत ने कहा कि आपके द्वारा मुझे दिए गए प्यार और आशीर्वाद को मैं हमेशा अपने दिल में संजो कर रखूंगा। इसके साथ ही वर्तमान प्रदेश सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए निर्मल कुमावत ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए घपले,घोटाले,कुर्सी के खेल में व्यस्त तथा छोटी छोटी बच्चियों के साथ हो रहे घिनौने तथा शर्मसार करने वाले कृत्यों पर लगाम लगाने में विफल रही प्रदेश सरकार पर वोट की चोट करने का सही समय अब आ गया है। हमे मोदी जी की केंद्र सरकार के साथ कदम ताल करते हुए बीजेपी को अब तक की विशाल जीत दिलाते हुए आगामी 25 तारीख को फुलेरा विधानसभा में कमल के सामने वाले बटन को दबाकर जीत का रिकॉर्ड आप स्वयं के नाम दर्ज कराना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवकरण गुर्जर,नटवर पारीक,कान सिंह मंडपी, सुरेश चौहान, गोपी पोसवाल गुर्जर, विनोद सांभरिया, प्रभु यादव, छोटू यादव, कानाराम गुर्जर, भंवर गुर्जर, लक्ष्मण वर्मा सरपंच, रामनारायण चौधरी, नोरत प्रजापत, गोवर्धन प्रजापत, गोविंद प्रजापत, मूलचंद कुमावत, सूरजमल गुर्जर, गोगाराम भड़ाना, शिवजी राम भढ़ाना, सत्यनारायण ढोली पूर्व सरपंच सहित नागरिक बंधु बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.