एनएच 8 की बदल जाएगी सूरत

Spread the love

फ्लाईओवर बनने से सफर होगा आसान
स्थानीय निवासियों को भी होगा लाभ


मदनगंज-किशनगढ़.
अगले साल भर में दिल्ली से लेकर ब्यावर तक एनएच 8 की सूरत बदल जाएगी। इस हाइवे पर बनने वाले फ्लाई ओवर के कारण जहां एक ओर सफर आसान हो जाएगा वहीं स्थानीय लोगों को भी हाइवे पार करने में आ रही मुसीबत नहीं झेलनी पड़ेगी। इससे दुर्घटनाएं और प्रदूषण भी कम हो जाएगा।
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 27 जून को इस कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसमे अजमेर संसदीय क्षेत्र के 10 फ्लाईओवर शामिल है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सार्वजनिक निर्माण मंत्री राजस्थान भजनलाल जाटव, लोकसभा सांसद गंगानगर निहाल चंद, जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरुप लाम्बा, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपडा, जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर, मौजमाबाद प्रधान उगन्ता, फागी प्रधान प्रेम देवी के साथ साथ अजमेर एवं जयपुर संसदीय क्षेत्र गणमान्य जिला परिषद एवं पंचायत समिति जनप्रतिनिधियों पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आमजन की उपस्थिति में जयपुर स्थित भाकरोटा चौराहे पर प्रदेश में 1357 करोड की लागत से 243 किमी की 09 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण एवं वर्चुअल रुप से शिलान्यास एक समारोह के रुप में आयोजित कर किया गया।
आयोजित शिलान्यास समारोह में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित एनएच 08 के किशनगढ-जयपुर खण्ड मार्ग पर स्थित महला हेतु लगभग 20.66 करोड, मोखमपुरा लगभग 21.22 करोड, गाडोता हेतु लगभग 25.67 करोडए, सांवरदा हेतु लगभग 24.93 करोड, पडासोली हेतु लगभग 21.82 करोड बान्दरसिन्दरी हेतु लगभग 23.94 करोड एवं किशनगढ-ब्यावर खण्ड पर स्थित हरमाडा चौराहा हेतु लगभग 24.58 करोड रेलवे स्टेशन.किशनगढ एयरपोर्ट चौराहा हेतु लगभग 27.30 करोड सराधना हेतु लगभग 25.92 करोड एंव खरवा हेतु लगभग 22.06 करोड रूपये की सक्षम वित्तीय स्वीकृत जारी कर स्वीकृत हुये उक्त सभी नवीन ओवरब्रिज निमार्ण कार्य प्रारम्भ होने पर आभार प्रकट किया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अजमेर के द्वारा 57.01 करोड की लागत से वर्तमान पुलियाओं के चौडाईकरण के साथ.साथ नवीन सर्विस रोडों का निर्माण मय नाली निर्माण का कार्य जिसमें परबतपुरा चौराहा से नारेली जैन मंदिर तक एनएच 08 के दोनो तरफ एवं सराधना से पहले दोनो तरफ सर्विस रोड मय नाली निर्माण का कार्य स्वीकृत करने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया।
सांसद चौधरी ने अपने उद्बोधन में बोलते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में सडकों का जाल बिछाया जा रहा हैं। आज भारत राजमार्ग निर्माण में सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बन गया हैं। केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं उनकी टीम ने गत वर्षों में देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण उनकी लम्बाई एवं समय से पूर्व निर्माण लक्ष्य को प्राप्त कर सभी परियोजनाओं को पूर्ण किया हैं। इसी कडी में अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थित एनएच 08 पर लगभग 300 करोड की लागत राषि से नवीन 10 फ्लाइओवरो के साथ.साथ पुलियाओं के चौडाईकरण, सर्विस रोड के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा हैं जिससे निश्चित ही वाणिज्यक, कृषि, औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा। इन स्थानों पर होने वाली सडक दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि पर भी अंकुश लगेगा।
सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से संसदीय क्षेत्र अजमेर में गत वर्ष केन्द्रीय सडक निधी मद के अन्तर्गत एक भी सडक निर्माण प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा नहीं भिजवाये जाने के कारण आमजन में रोष से अवगत कराते हुये प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री से इन प्रस्तावों को अविलम्ब स्वीकृत कराने की बात कहीं। एवं पाटन एवं दातरी में भी प्रस्तावित नवीन ओवरब्रिज की सक्षम स्वीकृति जारी कराने की मांग रखी। साथ ही सांसद चौधरी ने स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद सरवाड केकड़ी देवली लगभग 100 किलोमीटर को इसी बजट वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने की स्वीकृति जारी कराने की मांग रखी। इसके अलावा किशनगढ वासियों को गत वर्षों में पूर्व-पश्चिम दोनों ही दिशा में मात्र लगभग 3.3 किलोमीटर की दूरी पर अर्थात गेगल एवं बडगांव टोल बूथ के मध्य लगभग 9 से 10 किमी की दूरी होने पर भी यात्रा करने पर आमजन को टोलटैक्स चुकाना पड़ रहा है। जो कि न्यायोचित नही है। इसे अविलम्ब समाप्त कर राहत दिलाने की पुरजोर मांग रखी। अजमेर-पुष्कर के मध्य आवागमन के प्रमुख मार्ग पर स्थित पुष्कर घाटी में टनल रोड निर्माण अथवा उक्त घाटी मार्ग का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण के साथ साथ इसे 04 लेन में अपग्रेड कराकर सम्पूर्ण अजमेर नागौर क्षेत्र वासियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते हुये स्वीकृति जारी कराने की बात कहीं। जिस पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने अपने उदबोधन में कहा कि चौधरी जी शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही कर स्वीकृति जारी कराने का प्रयास करूंगा।
शिलान्यास समारोह में भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिरदीचंद अहलावत, राजनारायण शर्मा, जितेन्द्र कुमावत, हरिबक्श चौधरी, जिला परिषद सदस्य रामरतन नासणा, गजेन्द्र जाखड, रामधन चौधरी, शिवजीराम भाम्भू, हरिराम मांदी, हनुमान मोर, सुरेश चुला, रमेश गुल्या, भैरुपुरी, नवीन कडवा, नेमीचंद कुमावत, दीनदयाल बच्चेर, महेन्द्र चौपडा, सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रेम साहू, गोपाल शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, रणजीत चौधरी आदि सहित समारोह में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *