नेक्स्ट जेनेरेशन टैक्स फॉर्म जारी किया जाएगा

Spread the love

मदनगंज किशनगढ़. नेक्स्ट जेनेरेशन टैक्स फॉर्म जारी किया जाएगा. जो सरल होगा. आसानी से टैक्स भरा जा सके इसके लिए नेक्स्ट जेनेरेशन टैक्स फॉर्म जारी किया जाएगा।

कॉरपोरेशन सेक्टर : 31 मार्च 2024 तक काम शुरू करने वाली नई कंपनियों को 15 फीसदी छूट दी जाएगी.

अभी सालाना पांच लाख तक आय पर लोग कोई टैक्स नहीं देते है, इस स्तर को न्यू टैक्स रेजिम में सात लाख करने प्रस्ताव रखा गया है।

नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत अब 3 लाख रुपये तक के आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
3 से 6 लाख रुपये तक के इनकम पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा.
6 से 9 लाख रुपये तक के आय पर 10 फीसदी,
9 से 12 लाख रुपये तक के आय पर 15 फीसदी,
12 से 15 लाख रुपये तक के आय पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देना होगा|

MSME को 1% सस्ती दर पर लोन के लिए नई स्कीम जारी की जाएगी।

PAN को लेकर भी वित्त मंत्री जी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पैन कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। इससे पहले पैन टैक्स फाइलिंग के लिए ही मान्य था।साथ ही आधार, KYC के लिए Digi Locker का दायरा बढ़ेगा

-सीए मोहित जैन
अध्यक्ष
किशनगढ़ सीए ब्रांच।

बजट मे रसायन मुक्त कृषि को बढ़ावा देना,केन-बेतवा नदी परियोजना से नदी जोड़ो परियोजना को प्रारंभ किया जाना,देशभर की ज़मीन जायदाद के लिए एक यूनिक लैंड नम्बर की शुरूआत ,सहित टैक्स मे छूट सीमा बढ़ाना कल्याणकारी क़दम है जो देश के विकास मे मील के पत्थर साबित होगे।


विजय पारीक
एडवोकेट
किशनगढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *