नवनियुक्त आईएएस प्रहलाद शर्मा का किया स्वागत

Spread the love

जमवारामगढ़ (विकास शर्मा)। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में रविवार को नवनियुक्त आईएएस प्रहलाद नारायण शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा खवारानीजी का घर आगमन पर जगह जगह पर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान जयपुर, नाई की थड़ी, सायपुरा, हिरावाला, माला वाला, नयाबास, जमवारामगढ़, जारुंडा, नकटीघाटी व खवारानीजी गांव में स्वागत किया गया। आईएएस प्रहलाद के गांव पहुंचने पर रैली निकाली गई और मंच पर पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया। इस दौरान हरियाणा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा, बाबूलाल टीलावाला, जगदीश नारायण शर्मा रायपुर, भगवान सहाय शर्मा डांगरवाडा, पूर्व विधायक जमवारामगढ़ जगदीश नारायण मीणा, भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, सरपंच शांति शर्मा, उपसरपंच मुकेश कुमार, भूतपूर्व सरपंच जगदीश शर्मा, पूर्व सरपंच रामजीलाल गील, मुकेश शर्मा राहोरी, जगदीश नोनपुरा, बाबूलाल खटाणा, घनश्याम फौजी नयाबास, सुनील खवारानीजी, कमलेश शर्मा कानोता, दूर्गाशंकर उदाला, राम अवतार गढ, राजेंद्र शर्मा सरपुरा, पवन खवारानीजी, मुकेश आदाला, महेश आदाला, सीताराम फौजी, बाबूलाल शर्मा , सियाराम , रामावतार शर्मा मुकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, अशोक शर्मा, आर ए एस रश्मि शर्मा, अशोक शर्मा सहित काफी संख्या में लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा ने कहा कि आईएएस प्रहलाद शर्मा ने समाज का नाम रोशन किया है इससे समाज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के लोग घर पर पहुंच कर बधाईयां दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.