
सांसद चौधरी ने केंद्रीय विद्यालय भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों की रखी मांग
जयपुर.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय बान्दरसिन्दरी में नवीन पाठयक्रमों में अध्ययन प्रारम्भ करने के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालय छात्रावास, पुस्तकालय एवं शिक्षक आवास भवन हेतु आवश्यक बजट की सक्षम स्वीकृति चालू शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जारी करने की पुरजोर मांग रखते हुये केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे संसदीय क्षेत्र में स्थित राजस्थान का केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्ष 2009 में संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया है और जो कि यूजीसी एंव शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार द्वारा पूर्ण वित्त पोषित है। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्तमान में लगभग 518$ एकड़ के परिसर में संचालित है जो तहसील किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान में एनएच 8 जयपुर-अजमेर रोड पर ग्राम बांदरसिंदरी के पास स्थित है। उक्त संस्थान में देश के लगभग 27 राज्यों के 2864 विधार्थीयों का नामांकन है जो विभिन्न विषयों में अध्ययनरत है। लेकिन उक्त विश्वविद्यालय में विधि संकाय, एमटेक (रोबोटिक्स एण्ड ऑटोमेशन), एमएससी (न्यूरो सांइस), पैरा मेडिकल, बीएससी(कार्डियोलोजी) व बीएससी (होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नॉलोजी) जैसे विषयों में अध्ययन नही होने से युवा वर्ग एंव उच्च अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा एंव प्रौद्योगिक क्षेत्र में रिसर्च करने का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। इस हेतु चालू शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उक्त विषयों मे अध्ययन प्रारम्भ कराने की महत्ती स्वीकृति आवश्यक है। उक्त केंद्रीय विश्वविद्यालय देश के अन्य विश्वविद्यालयो में अपना स्थान बनाने हेतु प्रयासरत है और यह विश्वविद्यालय अकादमिक व अनुसंधान क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हुये वर्तमान में देश के अन्य शीर्ष विश्वविद्यालयों में अच्छी छवि भी प्राप्त कर चुका है। लेकिन उक्त विश्वविद्यालय में पुस्तकालय, छात्रावास व शिक्षकों के आवास के लिये समुचित स्थायी भवन नही होने से यहॉ अध्ययनरत विद्यार्थियों व कार्यरत शिक्षकों को अनेक कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी और विश्वविद्यालय परिसर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय का भवन भी नही होने से अस्थाई कमरों में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
अत: आपसे निवेदन है कि उपर्युक्त सभी तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बान्दरसिंदरी अजमेर में उक्त सभी नये पाठ्क्रमों का संचालन अविलम्ब प्रारम्भ करवाने के साथ साथ केन्दी्रय विद्यालय, पुस्तकालय, छात्रावास व शिक्षकों के आवास आदि के लिये अति आवश्यक भवनों के समुचित निर्माण हेतु आवश्यक बजट का आंवटन चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के विभागीय कार्ययोजनाओं में स्वीकृत करा कर मुझे अनुग्रहित करावे। इससे निश्चित ही देश भर के युवा विधार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा एंव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च स्तरीय अनुसंधान को बढावा मिलेगा।