Spread the love

किशोरी/अलवर, 21 फरवरी(राकेश शर्मा)। बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम कालैड चांदपुर, पचपडी, पलासाना, सेवाका, गुवाडा, कोल्या, भूरियावास, टोडा में बाल आश्रम व थानागाजी उपखंड के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें विद्यालय के बालक बालिकाओं सहित विद्यालय स्टाफ ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भूरियावास पीईईओ मुकेश कुमार पोसवाल, पचपडी से तुलसी राम, अंजु, चांदपुर से प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा, मोनिका गुर्जर, कान्ता थालोर, कालैड से प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सैनी, सुनीता प्रजापत सहित बाल आश्रम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।