
आप कार्यकर्ता रविंद्र रंगमंच पर हुए एकत्रित
मदनगंज-किशनगढ़.
आम आदमी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त की शाम हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाने की अपील की गई थी जिसके तहत राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा व अजमेर संभाग कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा के निर्देशानुसार आज आम आदमी पार्टी किशनगढ़ कार्यकर्ताओं द्वारा रविंद्र रंगमंच पर कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान किया गया।
हरिशंकर शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीन शब्दों से बना शब्द आजादी जिसे पाने के लिए भारत ने 200 साल तक अंग्रेजो से लड़ाई लड़ी जिसके फलस्वरूप सन 1947 में 15 अगस्त मध्यरात्रि में भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी आज भारत अपना आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश हर मोर्चे पर दुनिया भर में अपनी धाक जमा चुका है चाहे वे खेल हो, शिक्षा हो, तकनीक हो व विज्ञान समेत तमाम मोर्चों पर भारत बहुत तरक्की कर चुका है। लेकिन दूसरी तरफ यह भी सच है कि आजादी मिलने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, हिंसा, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से झूझ रहा है। हम सभी को एक होकर इन समस्याओं को खत्म करना होगा वरना देश के स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा।
इस अवसर पर कैलाश चन्द राठौड़, अनिल कौशिक, विक्की जैन, महावीर सिंह देवल, योगेश शर्मा, हरीश दाहिमा, गिरधारी कुमावत, जय प्रकाश, मुकेश सक्सेना, गोपाल व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।