शिक्षक दिवस पर राष्ट्र निर्माताओं का किया सम्मान

Spread the love

किशोरी/अलवर। कस्बे के समीपवर्ती गांव क्यारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान, पूजन कर शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय प्रांगण में डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के छायाचित्र पर फूल माला सजाकर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने कतारबद्ध शिक्षकों का पूजन किया तथा आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर का स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने माला पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य हेमराज सैनी अध्यापक अशोक मीना, मोहनलाल मीणा , राकेश कुमार,मूलचंद बलाई,रोशन लाल,जतन सिंह गुर्जर,सुरेश चंद, पंचायत शिक्षक सत्यनारायण पारीक, कंप्यूटर अनुदेशक परतुराम सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया । स्टाफ सदस्यों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर भी प्रकाश डालते हुए शिक्षक की महत्वता एवं भूमिका पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विद्यालय में समस्त शिक्षक गण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.