
आचार्य वर्द्धमान सागर देंगे दीक्षा
आज से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
न्यूज सौजन्य-राजेश पंचोलिया/गौरव पाटनी
महावीर जी। वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य वर्द्धमान सागर सोमवार 29 अगस्त को नरेन्द्र एवं शांता देवी उदयपुर को दीक्षा देंगे। इससे पहले रविवार सुबह दीक्षार्थियों ने पंचामृत अभिषेक पूजन किया। आचार्य श्री एवम संघ के साधुओं को आहार दिया गया। फिर दीक्षार्थियों ने कर पात्र में आहार भोजन लिया। दोपहर को गणधर वलय विधान दीक्षार्थी करेंगे। वात्सलय वारिधि भक्त परिवार के राजेश पंचोलिया इंदौर ने बताया कि उसके बाद वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर का पूजन करेंगे। शाम को बिनोरी तथा गोद भरने का कार्यक्रम तथा भक्ति होगी। दीक्षा कार्यक्रम के लिए परिजनों के अतिरिक्त राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों के अनेक भक्त पहुंच गए हैं। सोमवार को प्रात: 5 बजे केश लोचन होगा। मंगल स्नान के बाद पंचामृत अभिषेक होगा। आचार्य श्री एवम संघ की आहार चर्या के बाद दीक्षा समारोह होगा। इस दौरान प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांति सागर का पूजन होगा।
