संगीतमय रामचरित मानस पारायण का हुआ समापन

Spread the love

जय बजरंग मानस मंडल ने किया आयोजन


मदनगंज-किशनगढ़.
श्री जय बजरंग मानस मण्डल मदनगंज किशनगढ़ की स्थापना के 41 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोज्य वार्षिक उत्सव एवं गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज की जयन्ती के अवसर पर श्री राधा सर्वेश्वर मन्दिर के सभागार प्रांगण में विभिन्न मानस मण्डलों द्वारा मधुर वाणी में संगीतमय अखण्ड रामचरित मानस पारायण का समापन रविवार 7 अगस्त को रात्रि 9 बजे हुआ। उक्त मानस पारायण 33 आसनों पर शनिवार दोपहर 4 बजे से अनवरत चला। मण्डल प्रवक्ता गोविंद सोनी के अनुसार इस दो दिवसीय जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम में सोजत, ब्यावर, अजमेर, फुलेरा, पड़ासोली, किशनगढ़ आदि आस पास के विभिन्न आगन्तुक मानस मण्डलों द्वारा संगीतमय रामायण पारायण की प्रस्तुति दी गई। सभी मंडलों द्वारा अपने भावपूर्ण भजनों से दरबार में अपनी हाजरी लगाकर सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को भक्तिमय एवं आनन्दमय कर दिया। ठाकुरजी की सुन्दर झांकी की प्रस्तुति भी दरबार के रूप में की गई है जिसका धर्मानुरागी बंधुओं ने दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और किशनगढ़ सभापति दिनेश सिंह राठौड़ के द्वारा मंदिर परिसर में तिरंगा कावड़ यात्रा के आगमन पर मंडल पधाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version