Murder of Mother: बेटी ने सम्पत्ति के लिए मां-बाप को पिला दिया चाय में जहर

Spread the love

केरल। एक बेटी ने सम्पत्ति हड़पने के लिए मां को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया। बाद में हालत गंभीर होने पर महिला को अस्पताल ले जाया गया। मामला है केरल के त्रिशूर जिले के कुन्नमकुलम इलाके का। यहां बाद में पुलिस ने बेटी को संपत्ति के लिए अपनी मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी मां की चाय में चूहे मारने वाला जहर मिलाने की बात स्वीकार की है।

बेटी के नाम ही थी वसीयत

पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां ने चाय पी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया। दो अस्पतालों में यह पता नहीं चल पाया कि उन्हें क्या बीमारी थी। तीसरे अस्पताल में जहर की आशंका जताई गई, लेकिन इलाज शुरू होता, उससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम में मृतका के शरीर में जहर मिलने की पुष्टि हुई है। पूछताछ में बेटी ने स्वीकार किया कि उसने संपत्ति के लिए अपनी मां की हत्या कर दी । वसीयत के अनुसार, बेटी को माता पिता की मौत के बाद ही संपत्ति मिल सकती थी। आरोपी महिला विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं।

आरोपी के महिला के पिता ने कहा कि उन्हें चाय का स्वाद कुछ अलग लगा तो उन्होंने चाय नहीं, इसलिए वो बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.