मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत प्रबंध कार्यकारिणी ने ली शपथ

Spread the love


मदनगंज-किशनगढ़.
मुनिसुव्रतनाथ दिंगबर जैन पंचायत की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रूपनगढ़ रोड स्थित मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में आयोजित किया गया। समारोह में प्रबंध कार्यकारिणी ने जैन धर्म के सिद्धांतों के अनुसार ही कार्य करने एवं समाज हित में सदैव कार्य करने व देव शास्त्र गुरु के प्रति पूर्णतया समर्पित रहने का भरोसा दिलाया। आयोजित समारोह का शुभारंभ भगवान मुनिसुव्रतनाथ की प्रतिमा के समक्ष प्रकाशचंद पापड़ीवाल, विजय कासलीवाल, प्रकाशचंद गंगवाल, विनोद पाटनी, संजय पापड़ीवाल, सुमेर गोधा, विनोद चोधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान चुनाव अधिकारी रहे राकेश ईनाणी, मधु बियाणी, दीपक मोदानी, मनोज राठी, सुधीर लखोटिया, संजय छापरवाल, सुरेश ईनाणी, अमित सोमानी एवं योगेश भूतड़ा का समाज की ओर से तिलक, माला व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी सुमेर गोधा ने अध्यक्ष विनोद कुमार पाटनी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार कासलीवाल, मंत्री सुभाष बड़जात्या, उपमंत्री राजेश पांड्या एवं कोषाध्यक्ष चेतनप्रकाश पांड्या को शपथ दिलाई। प्रकाश चंद गंगवाल एवं प्रकाश चंद पापड़ीवाल ने कार्यकारिणी सदस्य अनिल पाटनी, अमित बाकलीवाल, भागचंद गंगवाल, जितेन्द्र कुमार पाटनी, मांगी लाल झांझरी, मुकेश कुमार काला, मुकेश पाटनी, प्रदीप कुमार गंगवाल, सुनील कुमार गदिया, योगेश कुमार पाटनी, पदम गंगवाल, मुकेश बैंद एवं गौरव पाटनी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अंत में कार्यकारिणी की ओर से सभी आंगुतकों के लिए धर्मसागर भवन में अल्पाहार की व्यवस्था की गई। मंच संचालन अजीत बाकलीवाल ने किया।


ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान पन्नालाल बड़जात्या, निर्मल पाटोदी, कैलाश पाटनी, सुरेश बगड़ा, महावीर कालानाडा, अनिल कासलीवाल, प्रदीप पापड़ीवाल, विनोद चौधरी, इंदरचंद पाटनी, मिलाप चंद जैन, सुभाष चौधरी, पदम बड़जात्या, विमल बाकलीवाल, मुकेश पाटनी, पारस गंगवाल, विकास पाटनी, मुकेश पापड़ीवाल आदि जैन समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.