भाजपा के दोनों मंडलों ने मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

मदनगंज-किशनगढ़.
भारतीय जनता पार्टी किशनगढ़ मंडल के तत्वाधान में सुखसागर पुराना शहर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही जन्म जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल ने एवं शंभू शर्मा ने डॉक्टर मुखर्जी के जीवन संघर्षों के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जयराम मालाकार, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, मंडल उपाध्यक्ष विपिन काबरा, महामंत्री भागचंद चौधरी, मनीष सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मृदुला व्यास, पार्षद दल सचेतक सुरेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम गुर्जर, तानसेन हाडा, मनीष टेलर, पंकज पहाडिय़ा, भागचंद कुमावत, मेघराज मौर्य, बलराम सामरिया, हिम्मत सिंह शेखावत, पृथ्वीराज सिंह, रविकांत शर्मा, मीनाक्षी पारीक, गिरधर पुरोहित, उमराव सिंह सोलंकी, प्रभु दयाल कुमावत, राजकुमार जैन, राजेश नेहवाल, श्योजी गुर्जर, शशिकांत पाटोदिया, मंजू जोधा, नीतू बलदवा, कनीजा बेगम, शिमला कुमावत, इंदर सिंह शेखावत, विकास शर्मा, ललित मालाकार, विजय सिंह सोलंकी, भागीरथ शर्मा, अंकुश शर्मा, अतुल सामरिया, सत्यजीत, छगन सिंह, उत्तम सिंह, मनोज सोनी, शेर सिंह माथुर, दीपेंद्र सिंह, विकास जैन, गोपीचंद लखन, शंकर नायक, पवन जांगिड़, योगेश हाड़ा, अनुपम रतावा, सिद्धार्थ, हितेश पारीक, संघर्ष मौर्य, विक्रम पंवार एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी मदनगंज मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन परासिया अजमेर रोड स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी मुख्य अतिथि व किशनगढ़ नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मदनगंज मंडल अध्यक्ष किशन बंग के नेतृत्व में भारत माता एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात मांगीलाल अग्रवाल, सांसद भागीरथ चौधरी, सभापति दिनेश सिंह, मंडल अध्यक्ष किशन बंग द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके महान विचारों और आदर्शों का स्मरण करते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया।
तद्पश्चात मदनगंज मंडल ने सामुदायिक भवन हेतु दो पंखे भेंट किए व कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों का दुपट्टा एवं कोरोना किट भेंट कर सम्मान किया गया। संचालन मंडल महामन्त्री जगदीश सोनगरा ने किया एवं सुशील दाधीच द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधिच, उप सभापति मनोहर तारानी, पारसमल बाकलीवाल, मंडल महामंत्री पुनीत जैन, मंडल उपाध्यक्ष मृदुला पांडे, गीता बाकोलिया, मंडल मंत्री कैलाश राव, पार्षद ओम यादव, नवीन जिंदागल, मानेन्द्र सिंह, मानाराम जाट, अनिल राव, महेंद्र पाटनी, सुनील दरड़ा, पंकज पहाडिय़ा, जुगल राठी, सीएअजित जैन, स्थानीय कार्यकर्ता ओम मीणा, प्रहलाद जाँगिड़, रामकिशन मीणा, जगदीश शर्मा, विकास मीणा, कानमल मीणा, हुक्मीचंद मीणा, जगदीश सिंह, कालूराम भूपारिया, मनीष भूपारिया, कृष्ण गोपाल शर्मा, अर्पित जैन, रजनीश सेन, सतीश पाराशर, राजेश शर्मा, लाभ सिंह, संतोष पारीक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
