Spread the love

जयपुर, 12 फरवरी। जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रीट में धांधली की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया है। इसके लिए सांसद राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड भेजकर अभियान की शुरुआत की। इसके बाद कई अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड भेजकर रीट में धांधली की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।
इसी अभियान के तहत जमवारामगढ़ से पूर्व विधायक जगदीश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड भेजकर रीट में धांधली की सीबीआई से जांच की मांग की है।
कर्नल राठौड़ ने रीट परीक्षा में बैठे राज्य के युवाओं और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे भी मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।