
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की राष्ट्रीय वर्चुअल बैठक
जयपुर, 17 जनवरी। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की राष्ट्रीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जी जोशी ने भी भाग लिया।
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की राष्ट्रीय वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.पी सिंह की अध्यक्षता, संगठन के संस्थापक गजेंद्र त्रिपाठी लखनऊ, राष्ट्रीय महासचिव संगठन विनोद त्रिपाठी के संचालन में हुई। इसमें विशिष्ट अतिथि सांसद सीपी जोशी थे।
फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव संगठन राजस्थान के लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि फाउंडेशन की राष्ट्रीय वर्चुअल बैठक में सभी राष्ट्रीय व भारत के सभी प्रदेशों के प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि के उदबोधन में सांसद सीपी जी जोशी ने फाउंडेशन की मांगों के बारे में केंद्र सरकार से बात करने का विश्वास दिलाया। साथ ही कहा कि सवर्ण आयोग के गठन की मांग संसद के पटल पर पुर जोर तरीके से उठाएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि सभी सवर्ण समाज की पीड़ा को वो भी दिल से समझते हैं। इस फाउंडेशन के राष्ट्रीय व सभी प्रदेश पदाधिकारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं आपकी मांगो का समर्थन करते हुए जायज मांगों को पूरा करने के लिए हर वक्त आपके साथ हूं। साथ ही मुझे ये विश्वास है कि केंद्र में हमारी सरकार आपकीं बातों व मांगों को गम्भीरता से सुनेगी। सांसद के उद्बोधन के बाद सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया।