
मसूदा के लोगों ने जताया सांसद का आभार
अजमेर, 26 फरवरी। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को मसूदा ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के फेज तृतीय के तहत बनी सडक़ों का लोकार्पण किया।
सांसद ने उनकी अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना फेज तृतीय के अन्तर्गत स्वीकृत एवं निर्मित मसूदा ब्लॉक की तीन सडक़ों का लोकार्पण कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया। सांसद चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सब का साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की सोच के आधार पर क्षेत्र के वार्ड पंच, सरपंच से लेकर विधायक तक को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जनप्रतिनिधि होने के नाते सब मिलकर क्षेत्र का सर्वोत्तम विकास करें। विकास के मामले में राजनीति ना हो, इसी सोच के चलते सभी जनप्रतिनिधियों को लोकार्पण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।
जालिया में आयोजित कार्यक्रम में जालिया द्वितीय से कानिया तक 169.70 लाख की लागत से बनी 8 किमी सडक़ का लोकार्पण किया गया। वहीं नन्दवाड़ा से केलू लोडियाना तक 256 लाख की लागत से बनी 8 किमी सडक़ का लोकार्पण गांव नन्दवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में किया। मसूदा-लोरडी-विजयनगर तक 22 किमी सडक़ का लोकार्पण कार्यक्रम शेरगढ़ में हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रमों में इनकी रही मौजूदगी
लोकार्पण कार्यक्रम सांसद भागीरथ चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक मसूदा राकेश पारीक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इन कार्यक्रमों में मसूदा प्रधान मीनू कंवर राठौड़, जिला परिषद सदस्य काली देवी गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा, पुखराज भील, सरपंच ग्राम पंचायत जालिया द्वितीय- आदित्य कुमार खेतावत, सरपंच ग्राम पंचायत नन्दवाड़ा रेणु गुर्जर, नवीन शर्मा, ओम पांड्या, प्रभुलाल चौधरी, सुभाष वर्मा, सुरेन्द्र सिंह राठौड, कैलाश चौधरी, हरकरण चौधरी, विरेन्द्र सिंह कानावत, प्रहलाद शर्मा, आशीष सांड, गणपत सिंह रावत सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सम्बन्धित क्षेत्रों के सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में मातृ शक्ति मौजूद रहीं।
भिनाय ब्लॉक में सडक़ों का लोकार्पण 27 को
क्षेत्र वासियों ने वर्षो से उपेक्षित इन सडक़ों के निर्माण के लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हुए जोरदार स्वागत किया। सांसद चौधरी द्वारा भिनाय ब्लॉक की सडक़ों का लोकार्पण 27 फरवरी रविवार को किया जाएगा। इसमें भिनाय से टाटोंटी सडक़ 10 किमी, बरली-गनेहडा-निमेडा-लामगरा-देवलियाकला जिला सीमा तक सडक 12.30 किमी, भिनाय लामगरा रोड से गुढाकला वाया भैरुखेड़ा उदयपुर खेड़ा, चांपानेरी, गुढा खुर्द तक सडक़ 12.30 किमी एवं टांटोटी राममालिया-रघुनाथगढ़-बरला-करला-केरिया खुर्द-बालापुरा-बडग़ांव -एमडीआर 74 सडक़ 8.50 किमी सम्मलित हैं। इन सडकों के लोकार्पण कार्यक्रम भिनाय, गनाहेड़ा, गुर्जरों का झोंपड़ा -घणा एवं बालापुरा में आयोजित होंगे।