
राजसमन्द, 8 फरवरी। सांसद दीयाकुमारी का एक और प्रयास राजसमन्द के खेल जगत की तकदीर में मिल का पत्थर साबित होगा।
राजसमन्द में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति के लिए केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान बनने से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। राजसमंद सहित पूरे राजस्थान में खेलों का स्तर बढ़ेगा और खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल जगत में देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
खेल मंत्रालय ने मंजूर किए 5 करोड़ रुपए
खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत 5 करोड़ रु. की लागत से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। गौरतलब है कि सांसद दीयाकुमारी ने राजसमंद में बहुउद्देशीय हॉल, एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान और 400 मी. सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए दिसंबर 2021 में वित्तीय सहायता की मांग रखी थी। खेलो इंडिया स्कीम के तहत राजस्थान राज्य में खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए 40 खेल अवसंरचना परियोजनाओं को पहले ही संस्वीकृत किया जा चुका है।