
राजसमंद। राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने शुक्रवार को संसद में नियम 377 के तहत अपने क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत करने का मुद्दा उठाया। लोकसभा सत्र के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैनिक परिवार निवास करते हैं। क्षेत्रवासियों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए संसदीय क्षेत्र के राजसमंद जिला मुख्यालय सहित मेड़ता सिटी एवं भीम विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाए जा चुके हैं, जिन पर निर्णय किया जाना बाकी है।
सांसद ने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों व केन्द्रीय कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, इसके लिए केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत किए जाने चाहिए। सांसद दीयाकुमारी राजसमंद संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग काफी समय से कर रही हैं। उनके इस मुद्दे को संसद में उठाने से क्षेत्र के लोगों में अब शीघ्र केन्द्रीय विद्यालय खुलने की आस जगी है।