
राजसमन्द, 30 मई। सांसद दीयाकुमारी 31 मई से राजसमन्द जिले के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगी, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। वहीं 31 मई को प्रात: 9 बजे से सांसद खेल स्पर्धा फाइनल मुकाबले, बालकृष्ण स्टेडियम, 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्बोधन एवं पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम, अणुव्रत विश्व भारती, 3 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा बैठक में भाग लेंगी।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी 1 जून को प्रात: 9.30 बजे भवानी माता मंदिर दर्शन, भवानी की भागल, गजपुर, विधानसभा कुम्भलगढ़, 10 बजे पीएमजीसीवाई सडक़ लोकार्पण एवं जल जीवन मिशन पेयजल योजना शिलान्यास, गजपुर, दोपहर 12.15 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन, वैरों का मठ, विधानसभा कुम्भलगढ़, 3 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन, गौमती चौराहा, विधानसभा कुम्भलगढ़, शाम 5 बजे सांसद खेल स्पर्धा समापन, बाल कृष्ण स्टेडियम, 6 बजे पीएमजीसीवाई सडक़ लोकार्पण, सियाणा, विधानसभा कुम्भलगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसी क्रम में 2 जून को कूम्भलगढ़ में महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।