
राजसमन्द, 21 फरवरी। सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी 23 फरवरी को राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के मेड़ता और डेगाणा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेगी।
सांसद दीयाकुमारी सुबह 10.30 बजे ग्राम पंचायत सांजू में सांसद कोष से निर्मित कार्यों का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद 11.20 बजे ग्राम पंचायत चुई में उद्घाटन व दोपहर 1.40 बजे हरसोर में जाट समाज द्वारा निर्मित तेजा मंदिर में सांसद दीयाकुमारी का स्वागत किया जाएगा। इसी क्रम में अपराह्न 3.20 बजे सांसद दीयाकुमार सैसड़ा में छात्र विदाई समारोह में शिरकत करेंगी।
22 को बीकानेर में
सांसद दीयाकुमारी 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे होटल वृंदावन पैलेस बीकानेर में होने वाली भाजपा संभाग स्तर की बैठक में शामिल होंगी।
- ग्राम पंचायत सांजू में 2 जगह उद्घाटन (सांसद कोष)
10:30 से 11:10 - ग्राम पंचायत चुई में 3 जगह उद्घाटन (सांसद कोष)
11:20 से 12:00
3-जाट समाज द्वारा निर्मित तेजा मंदिर, ग्राम पंचायत हरसोर में स्वागत
1:40 से 2:00
4- संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय, सैसड़ा छात्र विदाई समारोह
3:20 से 3:40