निर्माणाधीन रामलला मंदिर के लिए दी शुभकामनाएं

राजसमन्द.
राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राम मंदिर निर्माण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जिस तरह से अपराध और अपराधियों पर लगाम लगी है उसके पीछे योगी सरकार की बेहतर शासन व्यवस्था का कमाल है। काश राजस्थान में भी कानून का शासन स्थापित हो पाता तो अपराधियों के मन में कानून के प्रति खौफ पैदा होता और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रह पाती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीष प्राप्त करते हुए अयोध्या में निर्माणाधीन रामलला मंदिर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सीएम योगी ने सांसद दीयाकुमारी को गुरु गोरखनाथ का छवि चित्र भेंट किया।
अभिभावक टीम रही विजेता

मदनगंज-किशनगढ़
सीआर क्लब द्वारा क्रिकेट मैत्री मैच अभिभावक अेसीआर टीम के मध्य आयोजित किया गया। सीआर ग्राउंड पर चल रहे मैच मे अभिभावक टीम 14 रन से विजेता रही जिसमे अमित चतुर्वेदी ने 32 व सुरेश सारड़ा 29 रन से नाबाद रहे।
विजेताओं का मुँह मीठा कराकर माल्यार्पण किया। अभिभावक टीम में केशव चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, सुरेश सारड़ा, रघुकुल सिंह खंगारोत, सुरेंद्र सिंह, अभिनाश सिंघल, अभिनव, माही और सी आर टीम में आयुष चतुर्वेदी, अक्षिता सारडा, मनीष शर्मा, आदित्य सिंह, वत्सल कुमावत, मयूर मनवानी, अकरम डौगा, हिमांशु, केशव, विशि, तुषार आदि उपस्थित रहे।
यज्ञनारायण अस्पताल में लगाए औषधीय पौधे

मदनगंज-किशनगढ़
राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल परिसर में औषधीय एवं छायादार पौधे लगाकर मानसून के पुनर्आगमन का स्वागत किया गया। विधायक सुरेश टांक की प्रेरणा एवं आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. हेमराज सेन के प्रयासों से अत्युपयोगी रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक चिकित्सोपयोगी पौधे जैसे सहजना, बेलपत्र, पारस पीपल, गुग्गुलु, कांचनार, सेमल आमला, वाताद, सरेस आदि के 26 पौधे लगाये गये। पेड़ों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड की व्यवस्था एवं पानी पूर्ति अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई। पीएमओ डॉ. अशोक जैन, आयुष चिकित्सक डॉ. हेमराज सेन, डॉ. मधु शर्मा, मनोचिकित्सक डॉ. मुकेश जोशी, डॉ. खरांशु, डॉ. रोशन मीना ने एक-एक पेड़ अपने हाथ से लगाकर पौधरोपण की शुरुआत की। अपना संस्थान की ओर से प्रो.आरपी शर्मा, प्रो. एमसी जैन, एसएन पंवार, रतन लाल शर्मा, रूपेन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह, प्रकाश गंगवाल, ईशान, लव, विष्णु और किंशुक यज्ञनारायण जी पंड्या एवं सेवा भारती के सीताराम बंसल सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कबीर आश्रम दूदू के संत ओमजी महाराज का आशीर्वाद मिला। अंत में डॉ. हेमराज सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इंदौर के लिए हो रेलसेवा
मदनगंज-किशनगढ
विश्व हिंदू धर्म परिषद धर्म प्रसार की ओर से सांसद भागीरथ चौधरी को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में नगर अध्यक्ष रामसहाय प्रजापति और जिला प्रमुख महेश सैन की ओर से बताया गया कि अजमेर से इंदौर की रेल कनेक्टीविटी 1881-82 से है। जब राजपूताना मालवा रेलवे के माध्यम से दोनों शहर जुड़े थे। इतना पुराना रेल संपर्क होने के कारण अजमेर और इंदौर के हजारों परिवारों के बीच संबंध भी बने थे। मीटरगेज के समय 4 टे्रने चलती थी। अभी केवल अजमेर से दोपहर 1 बजे चलने वाली जोधपुर-इंदौर के अलावा साप्ताहिक दिल्ली-इंदौर, बीकानेर-इंदौर ही उपलब्ध है। निजी बसों से आवागमन असुरक्षित और व्ययकारक है। वहीं किशनगढ़ से इंदौर के बीच हवाई सेवा भी उपलब्ध है। अत: अजमेर इंदौर के मध्य 1 रात्रिकालीन और 1 दिन के समय टे्रन उपलब्ध कराई जाए ताकि लगभग 150 वर्षों से चला आ रहा संपर्क पुनसर््थापित हो सके। इस पर सांसद भागीरथ चौधरी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
