
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने नाथद्वारा विधानसभा के ग्राम राबचा स्थित खेतान बिजेनस प्राइवेट लिमिटेड में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ई-श्रमिक कार्ड वितरण एवं अनंता मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ एवं नेत्र जांच शिविर में भाग लिया एवं ई-श्रमिक कार्ड का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने मेडिकल कैम्प का मुआयना किया व पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर खेतान बिजेनस के निदेशक राजेन्द्र हरलालका, पूनम हरलालका, निदेशक खेतान, शालीन आर. हरलालका, संजय डाबी कल्याण आयुक्त अजमेर, निर्मला कावंत अतिरिक्त कल्याण आयुक्त, वीरेन्द्र पुरोहित जिलाध्यक्ष, बलबीर सिंह सरपंच लाल मादड़ी, कैलाश चौधरी, अनंता मेडिकल कॉलेज स्टाफ, संजय सिंह बारहठ, सुमेर सिंह झाला, श्रमिक व आमजन मौजूद रहे।
सांसद दीया ने कलक्ट्रेट में सुनी जनता की समस्याएं
सांसद दीयाकुमारी ने कलक्ट्रेट स्थित सांसद कार्यालय में आमजन से मिलते हुए अभाव अभियोग सुने एवं अधिकारियों से बात करके समाधान के निर्देश दिये।
नाथद्वारा से आये उसरवास के ग्रामीणों ने सांसद से मुलाकात करते हुए सरपंच द्वारा उन पर लगाए गए झूठे मुकदमों को हटवाने और सरपंच द्वारा कराए जा रहे गैर कानूनी कार्यों की जांच करवाये जाने की मांग की। इससे पूर्व सांसद ने भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित के घर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, पार्षद दीपक शर्मा, उत्तम खींची, आशीष पालीवाल, जयेश शर्मा, श्यामसुंदर मोरवड़, भीमसिंह चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।