
नागौर जिला चिंतन शिविर में लिया भाग
राजसमन्द.
सांसद दीयाकुमारी ने बड़ी खाटू नागौर वल्र्ड पीस समिट-2021 में भाग लिया। इस अवसर पर अलखपुरी सिद्ध पीठ आश्रम कचरा, विश्व गुरु परमहंस महामंडलेश्वर, स्वामी महेश्वरानंद महाराज, महामंडलेश्वर चिदंबरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी, स्वामी अवतार पुरी, स्वामी कानपुरी व कपिल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम लगभग 116 देशों में ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में योगा फॉर आसस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही उपस्थित धर्मगुरुओं तथा विश्व गुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
चिंतन शिविर में की शिरकत
सांसद दीयाकुमारी ने नागौर शहर जिला चिंतन शिविर में भाग लेते हुए संगठनात्मक विषयों पर विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि संगठन को तभी मजबूती मिलेगी जब कार्यकर्ता मजबूत होगा। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सी आर चौधरी, प्रभारी नारायण पंचारिया, जिला प्रभारी पुखराज पहाडिय़ा, जिला अध्यक्ष मोहन राम डेगाना, पूर्व विधायक अजयसिंह किलक व मेड़ता के पूर्व विधायक सुखाराम मौजूद रहे।
नाथ संप्रदाय के संतों से लिया आशीर्वाद
सांसद दीयाकुमारी ने जोगलाई नाथ की झाड़ी पादु कला में आचार्य महंत कैलाश नाथ महाराज के देवलोक गमन पर उनके समाधि स्थल पर जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महंत मंगल नाथ महाराज रताड़ूँड़ा गद्दी एवं वहां उपस्थित सभी नाथ संप्रदाय के संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।