गौ माता के बचाव में किये जा रहे प्रयासों की व्यक्तिगत समीक्षा भी करेगी
राजसमन्द। सांसद दीया कुमारी संसदीय क्षेत्र की विधानसभा भीम राजसमन्द नाथद्वारा और कुम्भलगढ़ में लम्पि वायरस से ग्रसित गौ माता के बचाव में किये जा रहे प्रयासों की व्यक्तिगत समीक्षा करते हुए पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगी।
सांसद दीया कुमारी 24 सितम्बर शनिवार को भीम के बल्ली और बालातों की गवार के बूथ पर पार्टी का झण्डा, स्टिकर लगाएगी। सायं राजसमन्द के जिला भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शनी का अवलोकन के साथ ही प्रज्ञा विहार एवं शिशोदा में जैन मुनि का आशीर्वाद लेंगी।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी दिनांक 25 सितंबर को प्रातः पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर राजनगर स्थित पंडितजी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगी। उसके बाद कुंभलगढ़ के मानावतो का गुडा में कमलोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।
