Spread the love
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा जैतारण के ग्राम बिराटिया में 5 सितंबर सोमवार को प्रातः 11 बजे बाबारामदेव मेले का उद्घाटन करेंगी।
वहीं ब्यावर में दोपहर 12:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर खास, 1.30 बजे ग्राम पंचायत मेडिया के मेडिया भवन में, 2.30 बजे ग्राम पंचायत टीकराना महेंद्रातान में जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। जन संवाद कार्यक्रम के बाद 05 बजे सेंदड़ा रोड़ के आईसीआई भवन मानसरोवर विहार राज महल होटल के पास आयोजित एमएसएमइ की सेतु यात्रा सेमिनार को सम्बोधित करेगी।
