राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने 10 अप्रेल को प्रातः लालबाग नाथद्वारा के दामोदर लाल स्टेडियम में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जन सभा और दौरे को लेकर मंगलवार को पुनः सभा स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सभा स्थल क्षेत्र में मौजूद महिला सफाई कर्मियों से बातचीत कर उनके हाल जाने व सामूहिक चित्र खिंचवाए। इस दौरान महिला सफाईकर्मियों ने सांसद दीया कुमारी को बताया कि इतने वर्षों में यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी के आने की खबर से पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है, हम सब पूरे जोश के साथ व्यवस्था और तैयारी में लगे हैं।
भाजपा पदाधिकारियों के साथ किया जनसंपर्क
सांसद दीया कुमारी ने प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भाजपा संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, राजसमंद संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान, नाथद्वारा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप काबरा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह चौहान, मदन सिंह चौहान सहित अनेक कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से मुलाकात कर पीएम मोदी की आमसभा में आने का न्योता दिया।
मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज का होगा शिलान्यास
वर्षों से लंबित मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज परियोजना के प्रथम चरण में नाथद्वारा, देवगढ़ तथा चारभुजाजी से भटेवर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 के प्रथम चरण के शिलान्यास के साथ अन्य शिलान्यास भी पीएम मोदी द्वारा किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे।
