Spread the love
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी मन की बात कार्यक्रम के शतकीय संस्करण के अवसर पर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में उपस्थित रहेंगी। तय कार्यक्रमानुसार 30 अप्रैल, रविवार को प्रातः 10 बजे राजसमंद सांसद दीया कुमारी नाथद्वारा विधानसभा में ग्रामीण मंडल कोठारिया के गुंजोल शक्ति केंद्र की बूथ संख्या 52 ग्राम कुंचोली में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनेंगी।