Spread the love
केंद्रीय श्रम रोजगार, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से की मुलाकात
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय श्रम, रोजगार, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की।
इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कुंभलगढ़ टाइगर सेंचुरी, राजसमंद में ईएसआई हॉस्पिटल की स्थापना तथा क्षेत्र में स्थापित विभिन्न उद्योगों द्वारा स्थानीय श्रमिकों को रोजगार में प्राथमिकता नहीं दिए जाने सहित अनेक विषयों पर चर्चा की।
सांसद ने कहा कि क्षेत्र में लगने वाले नए उद्योगों से युवा वर्ग को बहुत अपेक्षाएं रहती हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए भी आवश्यक है कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार दिया जाए।
चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इन सभी विषयों पर गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए सांसद दीया कुमारी को आश्वस्त किया।