सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Spread the love

महाराणा प्रताप के नाम से नए पर्यटन सर्किट को विकसित करने का किया आग्रह

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी से राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्मारकों को जोड़ते हुए एक नए पर्यटन सर्किट को विकसित करने तथा नाथद्वारा के चेत्रि गुलाब से बने विभिन्न उत्पाद भेंट करते हुए चेत्रि गुलाब की खेती के लिए बीमा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी आग्रह किया।

सांसद दीया ने मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की नीति आयोग से स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त करते हुए मेड़ता पुष्कर एवं रास बिलाड़ा रेल्वे लाइन को भी स्वीकृत करने हेतु आग्रह किया।

जोधपुर में हुई दुखांतिका में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की पीएम नरेंद्र भाई मोदी से मिलकर हमेशा एक नई प्रेरणा और ऊर्जा का संचार होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन सभी विषयों पर संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। भेंट के दौरान ही सांसद ने पीएम मोदी को सांसद खेल विवरणिका भी भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.