सांसद दीया कुमारी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से की मुलाकात

Spread the love

संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं के बारे में की मैराथन वार्ता

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा से उनके कार्यालय में भेंट की।
संसदीय क्षेत्र राजसमंद के जोधपुर व अजमेर डिवीजन से संबंधित रेलवे के विभिन्न मुद्दों यथा रेलवे स्टेशन रेण के विभिन्न प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फुट ओवरब्रिज को कवर करने, दिव्यांगजनों के लिए प्रतीक्षालय , बैंच लगाए जाने , एस्केलेटर व व्हीलचेयर उपलब्ध कराने, सुरक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों पर मांग रखते हुए शीघ्र पूर्ण करने की बात कहीं वहीं रेलवे स्टेशन मेडता रोड टीनशेड लगाए जाने, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था , पेयजल समस्या , हाईमास्ट लाइटे लगाने , प्लेटफार्म नम्बर 4 ( बाईपास) पर टिकिट काउंटर लगाने, सुरक्षा हेतु चौकी स्थापित करने , स्टेशन के नजदीक आबादी क्षेत्र में हो रही पानी भराव की समस्या और उसकी निकासी के लिए शीघ्र कार्यवाही करने , डेमो ट्रेन के समय में कमी करने नव निर्मित प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए आरओबी बनाने जेसे मामलों पर चर्चा की।

वहीं डेगाना स्टेशन पर शौचालय, पेयजल , शैड निर्माण, तथा विभिन्न एल.सी. पर यथा डाबरियानी, नून्द, जालसू,मांझी, आदि स्थानों पर आरयूबी/एलएचएसडब्लू बनाए जाने के लिए कहा। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेण, डेगाना, मेडता रोड, जालसू आदि रेलवे स्टेशनों पर महत्वपूर्ण गाडियों के ठहराव के लिए कहा।

सांसद दिया कुमारी ने रास से बिलाडा नवीन रेल लाइन , पुष्कर से मेडता के मार्ग पर सर्वे उपरांत की वर्तमान वस्तु स्थिति और मावली मारवाड ब्रॉडगेज आमान परिवर्तन की डीपीआर पर की गई कार्यवाही , मंडियाना से नाथद्धारा रेल लाइन के बीच में कृषकों की खातेदारी भूमि को नहीं लिये जाने जैसे मुद्दों व कार्य प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें शीघ्र क्रियान्वित करने हेतु कहा वहीं ब्यावर रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाडियों के ठहराव के बारे में मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.