सांसद दीया ने संसद में अटल भूजल योजना के संदर्भ में पूछे प्रश्न

Spread the love

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा, योजना राजस्थान सहित 7 राज्यों में सफल रही

राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने संसद के शीत कालीन सत्र में राजस्थान में अटल भूजल योजना के संदर्भ में प्रश्न पूछे। प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्न करते हुए सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से पूछा की क्या अटल भूजल योजना राजस्थान राज्य में टिकाऊ भूजल प्रबंधन को सुगम बनाने में सफल रही है ? राजस्थान राज्य में अटल भूजल योजना के तहत लाभार्थियों का जिला-वार ब्यौरा, प्रयोजन के लिए संस्वीकृत और जारी की गई धनराशि और राजस्थान सहित इस योजना के लिए चुने गए सात राज्यों में धनराशि के वितरण का ब्यौरा क्या है ?

सांसद दीया के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उत्तर देते हुए कहा की अटल भूजल योजना को वर्ष 2020 में 7 राज्यों अर्थात गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जल की कमी वाले चुनिंदा क्षेत्रों में समुदाय के नेतृत्व में सतत भूजल प्रबंधन के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस योजना को राजस्थान के 17 जिलों के 38 ब्लॉकों की 1140 ग्राम पंचायतों में कार्यान्वित किया गया है। अटल भूजल योजना का उद्देश्य सतत भूजल प्रबंधन करना है। सतत भूजल प्रबंधन को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यकलापों के माध्यम से समुदायों के व्यवहार में बदलाव लाया गया है। राजस्थान में समुदाय नेतृत्व वाली कुल 1140 जल सुरक्षा योजनाएं तैयार की गई हैं, जिनमें जल बजट और प्रस्तावित मांग पक्ष कार्यकलापों जैसे सूक्ष्म सिंचाई, फसलों का विविधीकरण, पाइपलाइनों का उपयोग आदि विवरण शामिल हैं। विभिन्न केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं को एक साथ जोड़कर क्षेत्र में डब्ल्यूएसपी का कार्यान्वयन संबंधित विभागों द्वारा समुदायों की सक्रिय भागीदारी से किया जा रहा है। प्रश्न के जवाब में लिखित आंकड़ों का ब्योरा भी सदन के पटल पर रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version