सांसद चौधरी बने जगदीप धनखड के प्रस्तावक

Spread the love

उप राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन पत्र हुए दाखिल


मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ से पूर्व विधायक और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड को एनडीए गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याषी घोषित करने के बाद संसद में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को उपराष्ट्रपति चुनाव के नामांकन पत्र में एनडीए प्रत्याशी धनखड का प्रस्तावक बनाया गया। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि धनखड को एनडीए का प्रत्याशी बनाया जाना यह बताता है कि देश में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा आमजन के साथ-साथ किसान वर्ग और समस्त वर्गो को साथ लेकर चलने की रही है। आज देश के एक साधारण किसान पुत्र को देश के सर्वोच्च पदों में से एक उपराष्ट्रपति हेतु प्रत्याशी बनाना प्रत्येक भारतीय के लिये गौरव का विषय है। धनखड को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी घोषित करने पर सांसद चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि धनखड का अजमेर की जनता से सीधा जुडाव रहा है किशनगढ के विधायक रहते हुये आपकी कार्यशैली एवं व्यवहार आज भी किशनगढ वासियों के दिलो में अमिट है।
धनखड के उपराष्ट्रपति प्रत्याषी बनने से सम्पूर्ण राजस्थान के साथ साथ अजमेर संसदीय क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। उपराष्ट्रपति पद के नामांकन के दौरान धनखड का प्रस्तावक बनाना मेरे साथ-साथ मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर के लिये भी गौरवपूर्ण रहा है। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने धनखड को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चयनित करने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *