Spread the love

सांसद चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर किया आग्रह।
इंफाल, मणिपुर में फंसे छात्रों एवं उनके परिजनों ने दूरभाष पर सांसद चौधरी से घर वापसी हेतु लगाई गुहार।
अजमेर. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने इंफाल, मणिपुर में फंसे राजस्थानियों की सकुशल घर वापसी हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत, मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ-साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आवश्यक मदद एवं सहयोग हेतु पत्र लिखकर आग्रह किया। सांसद चौधरी को इंफाल, मणिपुर में फंसे छात्रों एवं उनके परिजनों ने दूरभाष पर सम्पर्क कर वहां की स्थितियों की जानकारी प्रदान कर शीघ्रताशीघ्र राजस्थान सरकार से निकालने हेतु निवेदन किया। सांसद चौधरी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान में मणिपुर प्रदेश की राजधानी इंफाल में गत कुछ दिनों से असामाजिक एवं हिसंक घटनाएं घटित हो रही है। जिनके कारण इंफाल में विषम परिस्थितियां बनती जा रही है इन विषम परिस्थितियों के कारण उक्त स्थान पर रहने वाले लोगों का जीवन भी इनसे प्रभावित हो रहा है। और वर्तमान में उक्त स्थान पर जीवन यापन करना अत्यंत कठिन होता जा रहा है मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर के विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के निवासी लोकेश कुमार ईनानी पुत्र देवकरण मेघवंशी, एवं प्रदेश के अन्य 15 छात्र जो कि राष्ट्रीय खेल विष्वविद्यालय NSU इंफाल में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में अध्यनरत है, ने दूरभाष पर सम्पर्क कर मणिपुर से बाहर निकालने हेतु निवेदन किया हैं। यह सभी छात्र वर्तमान में मणिपुर प्रदेश के इंफाल में उक्त विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं साथ ही इनके अलावा राजस्थान राज्य के अन्य निवासी भी हैं, जो कि किसी ना किसी कारणवश इंफाल में मौजूद हैं उन सभी को भी इन विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः लोकेश कुमार ईनानी पुत्र देवकरण मेघवंशी एवं राजस्थान राज्य के अन्य निवासी एवं छात्र-छात्राए जो कि इंफाल में मौजूद है को सुरक्षित राजस्थान वापस लाने का उचित प्रबंध करवाने की कृपा करावे। ज्ञात रहें कि देश के अन्य राज्यों यथा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आसाम, मेघलाय, नागालैण्ड, हिमाचल आदि के अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं अपने-अपने प्रदेश वासियों को सरकार अपने प्रयासों से जिसमें एयरलिफ्ट एवं अन्य परिवहन सुविधायें उपलब्ध कराकर इंफाल से निकाल रहें हैं।