Spread the love

लोक देवता तेजाजी के मंदिर में किए दर्शन
मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी सोमवार को तेजा दशमी पर सुरसुरा पहुंचे। सांसद चौधरी ने लोक देवता तेजाजी के निर्वाण स्थल पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए। कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों से दो साल बाद धूमधाम से यह पर्व मनाया जा रहा है। यहां खीर चूरमे का भोग लगाया गया और सर्प के दर्शन भी हुए। श्रद्धालुओं का मानना है कि सर्प के रूप में बाबा के दर्शन होते है। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंदिर में धोक लगाकर सभी की सुख, शांति और समृद्धि के लिए मंगल कामना की। यहां मेले का भी आयोजन हुआ है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। रूपनगढ़ उपखंड अधिकारी भंवरलाल जनागल, सीओ ग्रामीण लोकेंद्र दादरवाल और एसएचओ अयूब खान ने मेले की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी।