सांसद भागीरथ चौधरी ने भिनाय ब्लॉक में किया सड़कों का लोकार्पण

Spread the love

अजमेर, 27 फरवरी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना फेज तृतीय के अन्तर्गत निर्मित भिनाय ब्लॉक की चार सडक़ों का लोकार्पण कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी ने किया।
सांसद चौधरी की अनुशंसा पर निर्मित इन 40 किमी सडक़ों को बनाने में 21 करोड़ 7 लाख रुपए खर्च हुए हैं। भिनाय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने भिनाय – टांटोटी की 10 किमी सडक़ का लोकार्पण किया। बालापुरा में टांटोटी, रामलिया, रघुनाथगढ, बरला, करला, तालाब, केरियाखुर्द, बालापुरा, बडगांव की 8.50 किमी सडक़ का लोकार्पण किया गया।वहीं गनाहेडा में बडली, गनेडा, निमेडा, लामगरा, देवलीयाकला जिला सीमा की 563.80 लाख लागत से बनी 9 किमी लंबी सडक़ का लोकार्पण किया गया। गुर्जरा का झोंपडा घणा में आयोजित कार्यक्रम में 638.85 लाख की लागत से बनी भिनाय, लामगरा रोड से गुढा कलां वाया भैरूंखेडा, उदयपुर, खेडा, चांपानेरी गुढाखुर्द गुढाकला की 12.30 किमी सडक का लोकार्पण भी संासद के मुख्या आतिथ्य में किया गया।
इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता मसूदा विधायक राकेश पारीक ने की। कार्यक्रम में हगामीलाल चौधरी उपजिला प्रमुख, सम्पतराज लोढा प्रधान भिनाय, राकेश शर्मा, नीमाकंवर राठौड़, पूरणमल रैगर, धनराज भील पंचायत समिति सदस्य, महेन्द्र खटीक सरपंच बडली, सुमन सैन सरपंच देवलिया कलां, जस्सूदेवी सरपंच लामगरा, विरेन्द्र सिंह कानावत पूर्व प्रधान, प्रेमराज चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, सुभाष वर्मा, टीकम चौधरी पूर्व उपजिला प्रमुख, हंसराज गुर्जर मण्डल अध्यक्ष, दाउदयाल शर्मा, तुलसीराम खींची सम्बिन्धत ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्डपंच सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने जताया सांसद का आभार

वर्षों से उपेक्षित सडक़ों के निर्माण पर गांव वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद एवं प्रधानमंत्री का इन सडक़ों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद ने कार्यक्रमों में अपने उद्बोधन में कहा कि सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ अजमेर जिले में विकास के लिए वे कृत संकल्प हैं। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 180 किमी की प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ों का निर्माण कार्य पिछले दिनों में हुआ है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ों से पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.