
किशनगढ़, 2 जनवरी। भाजपा सिलोरा मण्डल की बैठक बाजेड़ा बालाजी परिसर में हुई।
प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान के सभी 1100 मंडलों में बैठक संपन्न हुई। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्रधान हनुमान भादू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मण्डल प्रवासी घिसु गढ़वाल एवं प्रभारी प्रभा शर्मा ने बूथ सत्यापन, समर्पण निधि आदि संगठन के विषयों पर चर्चा की।
बैठक में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा की सशक्त मण्डल, बूथ मजबूत करना है। सांसद चौधरी ने बैठक में प्रदेश की निरंकुश कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला व कहा कि प्रदेश सरकार ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के एक भी सीआरएफ फंड के सडक़ प्रस्तावों को दिल्ली नहीं भेजा, जिससे क्षेत्र की प्रमुख ग्रामीण सडक़े जस की तस बनी हुई हैँ। साथ ही धारा 370, राम मन्दिर आदि विषयों पर चर्चा की।
सिलोरा मण्डल अध्यक्ष रामवतार वैष्णव ने मण्डल मजबूती को लेकर आगामी कार्यों पर विचार-विमर्श कर आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बूथ सत्यापन बैठक में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, मण्डल प्रवासी जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, मण्डल प्रभारी प्रभा शर्मा, पूर्व प्रधान हनुमान भादू, जिला उपाध्यक्ष शम्भू शर्मा, मण्डल अध्यक्ष रामवतार वैष्णव, सीआर सीमा अखावत, आईटी विधानसभा सहप्रभारी कमल कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेन्द्र टांडी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुमेर यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश राव, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता भार्गव, सीआर रामसिंह बैरवा, राजेंद्र बैरवा, रोहित सैनी, प्रताप राव, हीरालाल जांगिड, शिवराज सैनी, नन्दलाल भादू, आदि बूथ अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।