Spread the love
बागपत (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की एक अदालत ने अपने ही दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने वाली एक महिला को उम्र कैद की सजा सुनाई।
जानकारी के अनुसार छपरौली कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले में गुलाब कुरैशी के बेटे उमैर (4) और बेटी अलशिफा (8) के शव 1 अप्रैल, 2021 को बिस्तर पर पड़े मिले थे।
इस मामले में पुलिस ने गुलाब की पत्नी अंजुम को अपने दोनों बच्चों की गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अंजुम को अपने दोनों बच्चों की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद तथा पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।