
जयपुर, 20 फरवरी। राजस्थान के जयपुर शहर में रविवार रात एक हृदय विदारक घटना हुई। सोडाला थाना इलाके के फुटलिया बाग में एक मां अपने दो बच्चों को मार कर खुद फंदे से झूल गई। सूचना मिलने पर सोडाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। मृतका की पहचान 37 वर्षीय कान्या देवी के रूप में हुई। बच्चों की पहचान रोहित 12 और पवन 8 साल के रूप में हुई। मृतका का पति ऑटो चालक है। घटना के दौरान महावीर प्रसाद अपने खराब ऑटो को सही करवाने के लिए मैकेनिक के यहां गया हुआ था।
रविवार रात 8 बजे जब कुछ पड़ोसियों ने कान्या के कमरे का गेट बजाया तो गेट नहीं खुला। इसके बाद महावीर प्रसाद को फोन किया। उसने बताया कि बच्चे और पत्नी कमरे में ही हैं। पड़ोसी ने कहा कि वह दरवाजा बजा रहा है, लेकिन कोई गेट नहीं खोल रहा है। इस पर पड़ोसियों ने फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो कान्या देवी पंखे से झूल रही थी। बिस्तर पर दोनों बच्चे मरे पड़े थे। पुलिस को आशंका है कि दोनों बच्चों को गला घोंटकर मारा गया था। घटना की जानकारी पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद एफएसएल और अन्य टीमें मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतका के बच्चे पवन और रोहित मानसिक विक्षिप्त थे। जन्म से ही बच्चों की दवाई चल रही थी। पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी और गृह क्लेश भी इस घटना का कारण हो सकता है। पुलिस सोमवार को मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवायेगी, जिसके बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।