America: हर हफ्ते बेरोजगार हो रहे दो लाख से ज्यादा लोग

Spread the love

कंपनियों में चल रहा छंटनी का दौर

वाशिंगटन, 9 जुलाई। अमेरिका जैसे देश में भी बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जुलाई के पहले सप्ताह में बेरोजगारी लाभ के लिए अधिक अमेरिकियों ने आवेदन किया। राहत की बात यह है कि इस दौरान छंटनी की दर कम रही।
यह लगातार पांचवां हफ्ता है, जब 2 लाख, 30 हजार से अधिक लोगों ने बेरोजगारी लाभ के लिए दावा किया है। यह आंकड़ा लगभग छह महीनों में सबसे अधिक है।
अमेरिका के श्रम विभाग ने बताया कि दो जुलाई को समाप्त सप्ताह को बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदनों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 4,000 बढ़कर 2,35,000 पर पहुंच गई, जो जनवरी मध्य के बाद से सबसे अधिक है।

बेरोजगारी लाभों के लिए आवेदन बढ़े

पहली बार के आवेदनों से आमतौर पर छंटनी का आकलन किया जाता है। इस साल जनवरी के बाद से जून की शुरुआत तक दावों की संख्या 2,20,000 से कम रही है। कई बार तो यह 2,00,000 से भी नीचे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version