
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। यूरोपीय देश फ्रांस में 24 घंटे में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने बुधवार को कहा कि यह एक नया डेली रिकॉर्ड है। वेरन ने एक संसदीय सुनवाई में बताया कि 28 दिसंबर को कोरोना के 179,807 मामले दर्ज किए थे, लेकिन 29 दिसंबर को ये आंकड़ा 208,000 पहुंच गया। उन्होंने कहा कि मैं अब ओमिक्रॉन को एक लहर नहीं कहूंगा, मैं इसे एक सुनामी कहूंगा। पिछले कुछ दिनों में हम जो संख्या देख रहे हैं, उसे देखते हुए, हम एक लैंडस्लाइड की ओर बढ़ रहे हैं। वेरन ने कहा कि फ्रांस की लगभग 10 प्रतिशत आबादी किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में थी, जो कोरोना वायरस से संक्रमित है, और यहां तक कि टीकाकरण भी पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में संभव नहीं था। फ्रांस ने 29 दिसंबर को नाइटक्लबों को बंद करने की अवधि तीन सप्ताह और बढ़ा दी है।
अमेरिका में एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा केस
अमेरिका में 28 दिसंबर को 265,427 नए कोविड-19 केस सामने आए थे। इन नए केसों ने अमेरिका में 252,000 दैनिक केसों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लगभग एक साल पहले 11 जनवरी को 252,000 केस रिपोर्ट किए गए थे, लेकिन 28 दिसंबर 265,427 नए मामले आने से पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
मुश्किलों से भरी होगी जनवरी
ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन डॉ. आशीष झा ने कहा है कि जनवरी असल में बहुत मुश्किल गुजरने वाली है। लोगों को सिर्फ एक महीने के लिए खुद को संभालना चाहिए, जहां बहुत सारे लोग संक्रमित होने वाले हैं। एएफपी के मुताबिक, कोविड-19 से दुनिया भर में 5.4 मिलियन से अधिक लोग मारे गए हैं, लेकिन मौतों की संख्या घटकर औसतन 6,450 प्रति दिन रह गई है, जो अक्टूबर 2020 के बाद से सबसे कम है।