
सुपर मेगा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
मदनगंज किशनगढ़. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की किशनगढ़ शाखा की ओर से किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में कक्षा 10, 11, 12 एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सुपर मेगा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ यह कार्यक्रम आल इंडिया में सयुक्त रूप से आज 8 सितम्बर को एक साथ किया गया, इसमे 9 स्कूलों व् कॉलेज के करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया|
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक व् सीए पवन बाहेती CFO पॉवर बिज़नस हिन्दुस्थान जिंक (वेदांता) थे एवं मुख्य वक्ता सीए अर्पिता अग्रवाल थी
चित्तौड़गढ़ से आए सीए पवन बाहेती ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि दसवीं के बाद विषय चयन यह सोच समझ कर करें कि उन्हें भविष्य में क्या बनना है उन्होंने कहा कि कॉमर्स को लेकर कहीं गलत भ्रांतियां हैं कॉमर्स के विद्यार्थियों का भविष्य सुंदर है, विद्यार्थी सीए, सीएस, सीएमए एम बी ए, एलएलबी सहित अन्य कोर्स कर सकते हैं उन्होंने कुछ इंटरनेशनल कोर्सेज की भी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि सीए का कोर्स अच्छा है सीए का मतलब मुनीम बनना नहीं है सीए कोर्स करने पर रोजगार के अच्छे अवसर है वह खुद प्रैक्टिस कर सकता है चाहे तो सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर सकता है सीए को नौकरी मे 12 से 15 लाख रुपए का सालाना पैकेज आसानी से मिलता है उन्होंने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया|
सीए अर्पिता अग्रवाल ने सीए कोर्स के बारे मेंविस्तार से बताया रजिस्ट्रेशन की प्रकिया, फ़ीस, ट्रेनिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया।
किशनगढ़ सीए ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने स्वागत भाषण दिया तथा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बारे में जानकारी दी ओर साथ ही उन्होने आज के इस आयोजन मुख्य ऊदेसय यह है की सभी विधार्थी विषय का चयन सोच समजकर करें ओर यह भी बताया की सीए करने वाले स्टूडेंट्स किसी भी कोर्स को आसानी से क्लियर कर लेते है|
अतिथि और उपस्थित सदस्यगण ने दीप प्रज्वलन किया कार्यक्रम में अग्रवाल गर्ल्स स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगा विद्या मंदिर स्कूल, केडी जैन पब्लिक स्कूल, महेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, आरके गर्ल्स कॉलेज, सैंट स्टेफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रेसीडेंसी स्कूल गेगल, संस्कार पब्लिक स्कूल परबतसर के विद्यार्थियों ने इस प्रोग्राम में भाग लिया|
कार्यक्रम में सीए मोहित बंग सीए अनिरुद्ध बियानी, सीए नेहा बैनावत, सीए अजय टिंकर का विशेष योगदान रहा।
सीए मोहित जैन व् ब्रांच कमेटी ने किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधीर जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया| सीए गुंजन सराफ ने मंच का संचालन किया|
शाखा उपाध्यक्ष सीए प्रवीण जैन एवं सचिव सीए अखिलेश शर्मा ने सभी स्कूल एवं अतिथियों एवं सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सभी अतिथि एवं स्कूलो के प्रतिनिधि को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया।
