
कालोनीवासियों को मिलेगा लाभ
जयपुर. मालवीय नगर विधानसभा के आदर्श बाजार की गली नं. 9 में रोहित अजमेरा व कॉलोनीवासियों के प्रयास से माननीय विधायक कालीचरण सराफ ने लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति देने के लिए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि कालोनीवासियों के पीने के पानी की समस्या को देखते हुए ट्यूबवेल की मांग लगातार की जा रही थी। सभी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। प्रयास किया जाएगा की मालवीय नगर विधानसभा में हर घर को पीने के पानी की आपूर्ति की जा सके। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कालीचरण सराफ जिंदाबाद व मालवीय नगर की एक ही किरण कालीचरण कालीचरण… के नारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद हरीशचंद अजमेरा, रोहित अजमेरा, जयसिंह कुमावत, रामकिशोर शर्मा, बाबूलाल सैनी, श्रवण कुमावत, दिपांशु श्रीमाल, संदीप कुमावत, राजकुलदीप सिंह, नरेन्द्र कुमावत, रोशन सैनी, सोभागमल कुमावत, कल्लू् शर्मा, एडवोकेट बीना शर्मा, कुशाल शर्मा, केशव शर्मा, सावित्री देवी, कैलाश शरण, हीरालाल गुप्ताल, राधेश्या म गुप्ताल, कन्हैकयालाल सोनी, रामसहाय, बीना गहलोत, राजशेखर शर्मा, चतुरमल शर्मा, अडनानी घनश्यााम दास, राहिताश व प्रमिला शर्मा सहित अनेक कॉलोनीवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।