
बस्सी, 27 फरवरी (राकेश शर्मा)। विधायक लक्ष्मण मीणा ने नगर पालिका बस्सी में 10 किलोमीटर लंबाई की क्षतिग्रस्त व जर्जर पुरानी सडक़ों के नवीनीकरण का शिलान्यास रविवार को किया।
इस दौरान लक्ष्मण मीणा ने कहा कि सडक़ को क्षेत्र के विकास मे जीवन रेखा माना जाता है। क्षेत्र का विकास सुगम यातायात पर ही निर्भर करता है। नगर पालिका में सडक़ों के बनने के बाद आवागमन में आसानी होगी। इस अवसर पर बस्सी पंचायत समिति प्रधान इंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान गणेश शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य बेनी प्रसाद कटारिया, सहित अन्य जन प्रतिनिधि व सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ने मेघा पैराडाइज कल्याण गंज बस्सी में जन सुनवाई करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। क्षेत्र के सभी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में कोई असुविधा हो तो मुझे अवगत कराएं, जिससे जल्द से जल्द इन समस्याओं का निदान किया जा सके।