
जमवारामगढ़ (जयपुर)/ विकास शर्मा। जयपुर जिले के पंचायत समिति क्षेत्र आंधी में रविवार को ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा, डांगरवाड़ा, फूटोलाव में राज्य सरकार द्वारा मिसिंग लिंक योजनान्तर्गत स्वीकृत सड़कों का शिलान्यास किया गया। सड़कों का शिलान्यास मुख्य अतिथि जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीना एवं विशिष्ट अतिथि आंधी प्रधान मानसी मीना ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मीना ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने देंगे। डामरीकरण सड़कें बनने से ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा मिलेगी व समय की भी बचत होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत हैं। विधायक ने सड़कों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण किए जाने का निर्देश दिया । ये सड़कें लंबे समय से बहुत ही जर्जर हाल में थी। इससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता था। इन सड़कों को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जमवारामगढ विधायक गोपाल मीणा, आँधी पंचायत समिति प्रधान मानसी मीणा, उप प्रधान आंधी पुष्पा द्वारका महरवाल, जिला परिषद सदस्य जगदीश शर्मा, जिला परिषद सदस्य विजय मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस लक्ष्मणसिंह राजावत, फूटोलाव सरपंच धन्नी मीना, ड़ांगरवाड़ा सरपंच अटलबिहारी गुप्ता, कोलीवाड़ा सरपंच मुन्नी बलाई, विजेन्द्र जैन, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बलाई, वार्ड पंच सत्यनारायण शर्मा, प्रेम बंजारा, पप्पू जांगिड़, पूरण बंजारा समुन्द्र सिंह बंजारा, हज़ारी शर्मा, बन्टी बंजारा आदि मौजूद रहे।
