अल्पसंख्यक विभाग ने किया पौधरोपण

Spread the love

मदनगंज-किशनगढ़.
आज हरियाली अमावस्या पर पर्यावरण सुरक्षा के तहत पौधारोपण कार्यक्रम अजमेर जिला कॉन्ग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जोगियों का नाडा में किशनगढ़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद महमूद खान द्वारा रखा गया।पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर जिला मुस्लिम सदर शुभराती मोहम्मद व मुख्य अतिथि प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हमीदा बानो, पार्षद अजीज मोहम्मद, पार्षद रफीक चौहान, अल्पसंख्यक विभाग के अब्दुल वहाब, अब्दुल अजीज रंगरेज, रियाज खान, नासिर भाई, रफीक पठान, अब्दुल रशीद भाटी, शब्बीर पठान, मिश्री नाथ, गणेश, कमल, दशरथ, जलाल अंसारी, अजीज पठान आदि मौजूद रहे।

इसी तरह आपणौ किशनगढ़ हरियालो किशनगढ़ एक नई शुरुआत खलील अहमद शोरगर ने सत्तारपीर कब्रिस्तान में वृक्षारोपण से की। वृक्षारोपण का शुभारंभ हाजी कय्युम देशवाली चाचा पीटीआई साहब ने की। खलील अहमद शोरगर ने बताया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण शुद्ध रहता है। प्रकृति का सौंदर्यकरण बना रहता है। सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. सलीम पारली, इमरान टांक, सद्दाम शेख, इमरान खान इप्पू भाई, राजूलाल खटीक, सिकंदर, शकील टांक सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहेे।

महावीर व्यायामशाला के सदस्यों एवं वार्ड 35 के वासियों ने व्यायामशाला के उस्ताद स्वर्गीय गोपाल यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर 101 पौधे लगाए। साथ ही इनको गोद लेकर देखभाल का संकल्प लिया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेशसिंह राठौड़, कांगे्रस की ओर से सभापति प्रत्याशी एवं वार्ड पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पर्यावरण विद देवेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रवि सिनोदिया, कृष्णावतार शर्मा रहे।
स्वागत कर्ताओं में वर्तमान उस्ताद जगदीश यादव, मेघराज साहू, मोहन यादव, प्रेम यादव, पार्षद महेंद्र यादव, यूथ कांगे्रस अध्यक्ष तेजपाल बजाड़, एनएसयूआई के रवि मारोठिया, देवेश सिंहल, कमल डिडवानिया, हरिश चौधरी, शाबाद खान, राहुल सिनोदिया, अंकित जोशी, आकाश ठाकुर, दीपक बिरला, मूलचंद यादव, जयसिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बाटे शाला पूर्व शिक्षण किट

महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड व ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर के संयुक्त प्रयास से अजमेर जिले की 190 आंगनबाड़ी केंद्रों पर खुशी परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को खुशी परियोजना की ओर से सांवतसर स्थित वार्ड नंबर 58 की आंगनवाड़ी नंदघर पर 21 बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा किट उपलब्ध करवाए गए। खुशी परियोजना की विषय विशेषज्ञ पूजा जनजानी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए घर पर ही रहकर शिक्षण कार्य कर सकें उसके लिए बच्चों के शाला शिक्षा किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसमे बच्चों के लिए बैग कहानी किताब नोटबुक ड्राइंग बुक मॉम कलर पेंसिल आदि उपलब्ध करवाई गई। साथ ही विश्व स्तनपान सप्ताह पर बातचीत की गई जिसमें नाटक के माध्यम से स्तनपान से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में वार्ड नंबर 58 के पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत, खुशी परियोजना से पूजा जनजानी, शशि कला, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहित माताएं और उनके बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.