
जयपुर। हाल ही में सरकार से नाराज होकर सोशल मीडिया पर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ तीखे तेवर दिखाने वाले खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री अशोक चांदना के पिता का 40 साल पुराना वारंट कोर्ट ने निरस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से पेंडिंग चल रहे वारंट निस्तारण के लिए डीजीपी ने निर्देश जारी किए थे। इस पर बूंदी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वारंट निस्तारण के लिए वारंट निस्तारण या गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इनमें खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना के पिता देवलाल (देवा) पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी श्योपुरिया की बावड़ी थाना सदर बून्दी और डाबी थाने के रामलाल पुत्र मेनगा जाति मीणा निवासी रावटा रोड थाना मण्डाणा हाल इंदिरा गांधी कच्ची बस्ती, विज्ञान नगर, कोटा के वारंट न्यायालय से स्वत: निरस्त कर दिए गए हैं।
पुलिस ने 4 जून को 25 स्थाई वारंट व 11 गिरफ्तारी वारंट न्यायालय से निस्तारण कराए हैं। इनमें कई अपराधी जो बहुत समय से फरार चल रहे थे, उनको गिरफ्तार कर वारंट निस्तारण करवाया गया। बूंदी पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि कोतवाली थाना बूंदी के 16 स्थाई वारंट का कोर्ट ने निस्तारण किया है।