किशोरी (अलवर), 21 मार्च। बाल आश्रम ट्रस्ट के सहयोग से संचालित बाल मित्र ग्राम गूजरों का गुवाडा़ में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में सोमवार, 21 मार्च को विश्व जल दिवस की पूर्व संध्या पर जल जन- जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूरणमल चौधरी एवं बाल सरपंच विकास कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई, जिसमें जल संरक्षण के नारों से गांव के गली मोहल्ले गुंजायमान हो गए तथा लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूरणमल चौधरी ने कहा कि जल हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण संसाधन है, जिसका हमें विवेक पूर्ण दोहन करना चाहिए तथा आने वाली पीढिय़ों के लिए हमें जल का संरक्षण कर जल संरक्षण के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना है। इस अवसर पर आचार्य प्रवेश कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना बाल मित्र समाज की कल्पना अधूरी है।

इस अवसर पर बाल सरपंच विकास कुमार, बाल सचिव कोमल, प्रधानाध्यापक पूरणमल चौधरी, शिक्षक आचार्य प्रवेश कुमार, पांचू राम गुर्जर, लल्लूराम, शारीरिक शिक्षक रिछपाल यादव, अभिषेक मिश्रा, संतोष चौहान, राजेंद्र प्रसाद गुर्जर, नेनाराम, रचना सांवरिया सहित युवा मंडल सदस्य मौजूद थे।