
किशोरी (अलवर), 8 जनवरी। कस्बे के समीपवर्ती गांव अजबगढ़ में शुक्रवार देर शाम को अजबगढ़ के पूर्व सरपंच रामधन मीना ने एक लावारिस बच्चे को अपना घर संस्था बस्सी (जयपुर) को पुलिस वैरिफिकेशन के बाद सौंप दिया।
अजबगढ़ के पूर्व सरपंच रामधन मीणा ने बताया कि 4 दिन पूर्व लगभग 26 वर्षीय एक युवक सर्दी में ठिठुरता हुआ अजबगढ़ में मिला था, जिसे मैंने अपने पास रखा था। साथ ही उसके भोजन, पानी व रहने की व्यवस्था की थी। युवक अपना नाम, पता बताने में असमर्थ था, जिसके बाद उन्होंने बेसहारों लौगों के लिए सहारा बनने वाली अपना घर संस्था बस्सी जयपुर से सम्पर्क किया। इसके बाद गुरुवार देर शाम को अपना घर संस्था टीम सदस्य नरेश, राकेश गाड़ी लेकर अजबगढ़ में पहुंचे, जहां युवक का पुलिस वैरिफिकेशन करवाया गया। इसके बाद अजबगढ़ पूर्व सरपंच रामधन मीना ने ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक को अपना घर संस्था टीम के सदस्यों को सौंप दिया।