
जमवारामगढ़, 2 फरवरी। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर बुधवार को जमवारामगढ़ एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एसडीएम, जमवारामगढ़ को ज्ञापन दिया गया। किरोड़ी लाल मीणा माथासूला एसटी मोर्चा, विकास मीणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम एसडीएम साहब को ज्ञापना सौंपा गया है। ज्ञापन देने के दौरान भगवान सहाय शर्मा पंचायत समिति सदस्य डांगरवाड़ा, संतोष कुमार मीणा भट्ट का बास, राजन कुमार मीणा, लोकेश मीणा, महेश, भौरीलाल, सागर गुर्जर आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया गया है कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा आमजन की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहते हैं। हाल ही उन्होंने रीट पेपर लीक को लेकर आवाज उठाई है। पेपर लीक प्रकरण में कई लोगों के शामिल होने की बात बताई है। ऐसे में पेपर लीक गिरोह से जुड़े लोग डॉ. किरोड़ी लाल पर हमला कर सकते हैं, जिससे उनकी जान को खतरे की आशंका है। ऐसे में सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जेड़ प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, जिससे कि उन्हें किसी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाई जा सके।